काली नदी पर बनेगा 20 करोड की लागत से पुल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड विधान सभा क्षेत्र में ग्राम असरा से साफियाबाद लौटी मार्ग पर काली नदी पर बनेगा पुलिस जिसके निर्माण पर करीब 20 करोड रुपए खर्च होंगे।हापुड के विधायक विजयपाल आढती मंगलवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और पुल निर्माण हेतु धन की स्वीकृति पर आभार व्यक्त किया।
विधायक विजयपाल ने नागरिको को आश्वस्त किया है कि वह क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483


