हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लखदातार मित्र मंडल हापुड़ द्वारा रविवार दो अप्रैल को श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दूसरे वार्षिकोत्सव के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। वार्षिकोत्सव से पहले शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया जिसमें कई श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। यह शाम महोत्सव हापुड़ की स्वर्गआश्रम रोड पर स्थित कांति की धर्मशाला के पास स्थित ग्राउंड में किया जा रहा है।
अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595