जाति प्रमाण पत्र के अभाम में कंडेरा समाज सुविधाओं से वंचित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर ब्लाक के गांव सिखैड़ा में भूतपूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर से ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बंधित अफसरों से वार्ता की। कंडेरे समाज के लोगों ने भूतपूर्व सांसद को एक ज्ञापन देकर समाज के लोगों के लिए जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की और बताया कि जाति प्रमाण पत्र के अभाव में बच्चों के भविष्य पर तलवार लटकी है और वे सरकारी सुविधाओं से वंचित है। इस मौके पर कंडेरे समाज से जितेंद्र कुमार, लोकेंद्र कंडेरे के साथ अंकुर त्यागी, चरणपाल मावी, नरेंद्र जाटव आदि उपस्थित थे।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586