हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड के थाना कपूरपुर पुलिस ने गांव बझैडा कला में अवैध रूप से संचालित बूचड़खाने का भंडाफोड़ कर मीट के तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने मौके से पशुके अवशेष तथा पशुवत में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं।
पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध पशु कटान करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस ने अवैध पशु कटान करते समय तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी गांव बझैडाकला के फखरूद्दीन,खलील व इनामुद्दीन है जिनके कब्जे से पशु के अवशेष व अवैध पशु कटान करने में प्रयुक्त औजार बरामद किए है।आरोपी पशुवध करके आस-पास के इलाके में मीट सप्लाई करते हैं।पुलिस ने मीट के तीनों धंधेबाजों को जेल भेज दिया है।
पिज़्ज़ा पेटीज समेत 30 तरह की पेटीज : 9105807749