वझीलपुर के स्वास्थ्य उपकेन्द्र का चिकित्सकों के दल ने किया भ्रमण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):पास के गांव वझीलपुर के स्वास्थ्य उप केंद्र का शुक्रवार को एक्सटर्नल कायकलाप की टीम ने विजिट किया और स्वास्थ्य केंद्र के सभी मापदंडों को इस विजिट में देखा गया। इस दौरान वझीलपुर हॉस्पिटल के इंचार्ज समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी राधेश्याम यादव ने विजिट करवाया।विजिटर टीम में सी. एच. सी. अधीक्षक डॉक्टर दिनेश खत्री और डॉक्टर गरिमा , जो हॉस्पिटल क्वालिटी इंश्योरेंस के अधिकारी हैं। एक्सटर्नल कायाकल्प की टीम के सदस्य में डॉ विक्रांत तेवतिया, सीएससी अधीक्षक बुढ़ाना हॉस्पिटल से ओर से डॉ अनुराग शर्मा एच क्यू एम बी बी डी बुलंदशहर के अधिकारियों द्वारा वजीरपुर हॉस्पिटल की गुणवत्ता और बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को देखा और हॉस्पिटल की एक्टिविटीओं का निरीक्षण किया गया, इसमें वजीरपुर हॉस्पिटल की आशा लक्ष्मी देवी, कुसुम देवी और आंगनवाड़ी विमला देवी और प्रधान सहायक प्रेमचंद मौजूद रहे।
खुशखबरी: हापुड़ में खुल गया SUPER 99, खरीदें सामान, शुरूआत मात्र 29 रुपए से
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से डॉ अनिल कुमार जैन उपमंत्री पद के प्रत्याशी

























