VIDEO: मच्छरों का अड्डा बना तीन करोड़ का फव्वारा

0
455








गढ़मुक्तेश्वर, सीमन/प्रज्ज्वल शर्मा (ehapurnews.com) :– तीर्थनगरी बृजघाट में बने लेजर लाइट शो फव्वारा केवल गन्दगी और मच्छरों का अड्डा बन कर रह गया है। तीन करोड़ रूपए की लागत से बना यह लेजर लाइट शो अल्प समय में ही व्यर्थ होता दिख रहा है। फव्वारे में रुके पानी से हानिकारक बीमारियों का खतरा और अधिक बढ़ता जा रहा है।
पिछले वर्ष बने इस फव्वारे की वर्तमान की अवस्था काफी दयनीय है और इसमें ठहरे हुए गंदे पानी से बीमारियों का खतरा और बढ़ रहा है।
जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। एक और जहां सरकार द्वारा बीमारी को रोकने के अथक प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ये गंदे पानी का फव्वारा बीमारियों को न्योता दे रहा है। रुके हुए पानी से मच्छर बहुत तेजी से पनप रहे हैं। फव्वारे के निकट बसे दुकानदारों और पास रह रहे लोगों के घरों में बीमारी बढ़ती जा रही है जिससे लोगों में डर और भय का माहौल है।

CALL TANARA DESIGNS FOR INTERIORS, FURNITURE, DECOR @ 7457852854






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here