
विपिन दीवान ने लिया बहन जी से आशीर्वाद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के प्रमुख रियल स्टेट कारोबारी विपिन दीवान ने लखनऊ पहुंचकर बसपा सुप्रीमो बहन मायावती से वर्ष 2027 के लिए हापुड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद मांगा। बताते हैं कि विपिन दीवान बसपा से टिकट के लिए दावेदारी की है। इस भेंट के बाद विपिन दीवान हापुड़ लौट आए जहां बसपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनकर विपिन दीवान का स्वागत किया।
अपने बच्चे की गणित की क्षमता को बढ़ाएँ। अपने बच्चे की एकाग्रता कौशल में सुधार लाएं। आज ही ज्वाइन करें SIP Abacus Hapus. फ्री ट्रायल क्लास के लिए सम्पर्क करें: 6396456731

























