
सड़क सुरक्षा माह को “उड़ने वाले ट्रैक्टर” ने लगाया पलीता, किसी ने नहीं की कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में यातायात व्यवस्था और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारी कितने गंभीर हैं? इसका जीता जागता उदाहरण यह ट्रैक्टर-ट्राली बताने के लिए काफी है। अवैध रूप से कमर्शियल इस्तेमाल में लगी यह ट्रैक्टर ट्राली हादसे को दावत दे रही है जो इस कदर ओवरलोड है कि ट्रैक्टर, ट्रॉली में लदा वजन ही नहीं उठा पा रहा। ऐसे में ट्रैक्टर बार-बार आगे से उठ रहा है। आप ही सोचिए कि ऐसे में जब स्टेरिंग के पहिए ही हवा में होंगे तो चालक ट्रैक्टर को कैसे मोड़ेगा? आसमान में उड़ने वाले ट्रैक्टर पर बैठे चालक को नीचे का कैसे नजर आएगा? ऐसे में हादसे की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
ट्रैक्टर बाबूगढ़ छावनी की बछलौता रोड पर पहुंचा तो लोगों ने इससे दूरी बनाने में ही भलाई समझी। सबसे बड़ी बात तो यह है कि पुलिस और यातायात पुलिस इस ट्रैक्टर ट्राली को देखकर मूक दर्शक बनी रही। चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी इस ट्रैक्टर ट्रॉली पर हाथ नहीं डाला जिसकी वजह से जनपद हापुड़ की पुलिस की कार्य प्रणाली सवालों के कटघरे में है। इससे सड़क सुरक्षा माह को पलीता लग रहा है।
जय गुरुदेव ज्वेलर्स से खरीदें सोने, चांदी व डायमंड की ज्वेलरी: 9634998846

























