
सपनावत में बनेगा गुरू गोरखनाथ का मंदिर
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के धौलाना ब्लॉक के गांव सपनावत में भक्तों गुरू गोरखनाथ के मंदिर निर्माण का निर्णय लिया है जिसके तहत रविवार को ग्रामीणों ने सपनावत में गुरु गोरखनाथ जी के भव्य मंदिर निर्माण की नींव रखी।मंदिर निर्माण में सभी ग्राम वासी हर सम्भव सहयोग कर रहे है।आप भी सहयोग कर सकते है।
बता दे कि सपनावत में मां वैष्णो देवी आदि कई मंदिर स्थापित है और मंदिरों की यह श्रृंखला सभी भक्तो की आस्था का केंद्र बनती जा रही है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
























