
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com):आरपीएफ में तैनात एक जवान की ट्रेन में यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बता दें कि जनपद बिजनौर के रहने वाले रविंद्र सिंह दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर तैनात थे जो ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए बिजनौर से दिल्ली जा रहे थे। ट्रेन में यात्रा के दौरान बुधवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई। जैसे ही ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों को मामले से अवगत कराया।आपको बता दें कि आरपीएफ में तैनात रविंद्र सिंह जब ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए बिजनौर से दिल्ली जा रहे थे तो रास्ते में सफर के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद सीने में तेज दर्द हुआ और हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447
























