
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), हापुड़ में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अंग्रेज़ी विषय के शिक्षकों हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण दिनांक 06 जनवरी 2026 से 08 जनवरी 2026 तक संचालित हुआ।
प्रशिक्षण का उद्देश्य अंग्रेज़ी भाषा शिक्षण की नवीन पद्धतियों, भाषा कौशल विकास, मूल्यांकन की आधुनिक विधियों तथा कक्षा-कक्ष में शिक्षण–अधिगम की गुणवत्ता को सुदृढ़ करना रहा। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञों के रूप में अजय कुमार, दीपिका शर्मा, सुमी सक्सेना एवं शालनी शमी द्वारा पठन कौशल (Reading Skills), लेखन कौशल (Writing Skills), संप्रेषण कौशल (Communication Skills), शिक्षण योजना (Lesson Plan), Teacher’s Guide, भाषा मूल्यांकन एवं आधुनिक शिक्षण तकनीकों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से अंग्रेज़ी विषय के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी, व्यावहारिक तथा कक्षा-शिक्षण में सीधे लागू करने योग्य बताया।
कार्यक्रम का संचालन डायट प्राचार्य एवं प्रशिक्षक मण्डल द्वारा किया गया। समापन सत्र में उप-प्राचार्य श्रीमती ज्योति दीक्षित द्वारा प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। उन्होंने प्रशिक्षण में सक्रिय सहयोग हेतु विषय विशेषज्ञों, प्रशिक्षकों एवं आयोजन दल की सराहना की गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय स्तर पर अंग्रेज़ी विषय के परिणामों एवं भाषा दक्षता में गुणात्मक सुधार लाना है।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447


























