
हापुड़ की सड़कों का होगा निर्माण, मंजूरी मिलने पर विधायक ने जताया आभार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोक निर्माण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र हापुड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 24 से जरौठी संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण लागत लगभग(4 करोड़ 90 लाख रुपए), हापुड़ किठौर मार्ग के टियाला के वाई जंक्शन पर सुधार एवं सड़क सुरक्षात्मक कार्य लागत लगभग (1 करोड़ 8 लाख रुपए), छपकौली जूनियर हाई स्कूल मार्ग से 57 नूरपुर काकोडी मार्ग तक अवशेष भाग मिसिंग लिंग का कार्य लागत लगभग(62.68 लाख रुपए), हरसिंहपुर सऊदीपुर मार्ग से मोरपुर हरसिंहपुर मार्ग पर मिसिंग लिंक का कार्य लागत लगभग (81.05 लाख रुपए), ग्राम हरसिंहपुर से कोटला मार्ग का नवनिर्माण का कार्य लागत लगभग (1 करोड़ 23 लाख रुपए), दोयमी, धनौरा, वझीलपुर, आसरा मार्ग से खड़खड़ी मलकपुर मार्ग से मिलने वाले मार्ग का नव निर्माण का कार्य लागत लगभग (63 लाख रुपए) के विकास कार्यों को मंजूरी मिल गई है। विधायक विजय पाल आढ़ती के अथक प्रयासों के बाद सड़क निर्माण प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई। इस अवसर पर विधायक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

























