
जनपद हापुड़ निवासी शाह आलम की दनकौर में सड़क हादसे में मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव सैना के 24 साल के युवक शाह आलम की दनकौर में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। दनकौर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सौंप दिया।
गांव सैना के सदाकत अली ने बताया कि उसका 24 साल का बेटा शाह आलम एक कैंटर पर परिचालक था जो महाराष्ट्र से चीकू लेकर रामपुर जा रहा था। घने कोहरे के कारण दनकौर के ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर हादसा हुआ और शुक्रवार की रात हादसे में शाह आलम की दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
हापुड़ में खुल गई है “SIP ABACUS ACADEMY”: 6396456731 || पक्का बाग, हापुड़
























