
एलायंस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली समाज सेवा की शपथ
हापुड सीमन (ehapurnews.com):एलायंस हापुड़ गौरव के अधिष्ठापन समारोह में क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण करते हुए समाज सेवा का संकल्प लिया।
समारोह का शुभारंभ सिमरन गोयल और भावनिता द्वारा प्रस्तुत ध्वज वंदना के साथ हुआ। अर्चना कंसल, पूनम कर्नवाल, दीपाली मित्तल, उर्मिला शर्मा ने माँ शारदे की वंदना की।
निवर्तमान अध्यक्ष मधु गर्ग ने पद का दायित्व नव-निर्वाचित अध्यक्ष पारुल अग्रवाल को सौंपते हुए क्लब की निरंतर प्रगति और सेवा के नए आयाम स्थापित करने की कामना की। सचिवीय प्रतिवेदन नीरू मित्तल द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें क्लब की वर्षभर की सेवा और सामाजिक गतिविधियों का विस्तृत विवरण रखा गया।
अधिष्ठापन अधिकारी डॉ. आराधना बाजपेई ने पारुल अग्रवाल को अध्यक्ष, संतोष शर्मा को सचिव और नीरू मित्तल को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।
नव-नियुक्त अध्यक्ष पारुल अग्रवाल ने कहा कि वह क्लब को सामाजिक सेवा, महिला सशक्तिकरण एवं मानवीय मूल्यों की दिशा में नई ऊँचाइयाँ प्रदान करने हेतु पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगी।
मुख्य अतिथि एस.एच.ओ. अरुणा राय ने कहा समाजसेवा ही सबसे बड़ा पुण्य है।
इंटरनेशनल चेयरमैन डॉ. अनिल बाजपेई ने एलायंस आंदोलन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेवा ही संगठन की आत्मा है, और ऐसे क्लब समाज में सकारात्मक परिवर्तन के सशक्त माध्यम बनते हैं।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील शर्मा ने कहा कि एलायंस क्लब निरंतर मानवता की सेवा में समर्पित रहते हुए सामाजिक समरसता को मजबूत कर रहा है। वहीं मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन अजय बंसल ने नवगठित टीम को शुभकामनाएँ दी
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष पारुल अग्रवाल ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं उपस्थित सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भावनिता, संतोष शर्मा, सिमरन गोयल, अर्चना कंसल, सुनीता शर्मा, पूनम कर्नवाल, सुषमा खन्ना, गीता गर्ग, संतोष गर्ग, दीपाली मित्तल, आशा भटनागर, मधु गर्ग, रजनी बंसल, उर्मिला शर्मा, निशा जैन सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com
























