
हापुड़: गन्ने से लदा अनियंत्रित ओवरलोड ट्रक पलटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अभी भी ओवरलोड ट्रकों का संचालन हो रहा है। दिन-रात यह ट्रक यमदूत बनकर सड़क पर दौड़ रहे हैं लेकिन विभाग कार्रवाई करने से हिचक रहा है। एक ओवरलोड ट्रक बीती रात हादसे का शिकार हो गया। मामला हापुड़ की दिल्ली रोड का है जब हापुड़ से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर पीर से आगे गन्ने का एक ओवरलोडेड ट्रक मुख्य मार्ग पर आते ही अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में इस कदर गन्ना लदा था कि वह मुड़ते समय अनियंत्रित हो गया और एक ओर पलट गया। मामूली रूप से यातायात भी बाधित हो गया। बताया जा रहा है कि चालक व परिचालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
हापुड़ में ओवरलोड ट्रकों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। इस तरह के ट्रक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार बन रहे हैं। शनिवार की रात भी ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। फिलहाल किसी प्रकार की जानहानी की सूचना नहीं है। हादसे के दौरान वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























