
रिटायर दरोगा को घोड़ी पर बैठाकर दी विदाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर से रिटायर हुए दरोगा प्रदीप चौधरी को अनोखे तरीके से पुलिसकर्मियों ने विदाई दी। घोड़ी पर बैठकर रिटायर्ड दरोगा प्रदीप चौधरी को रविवार को थाने से विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उनके द्वारा कार्यकाल में किए गए कार्यों की प्रशंसा की।
प्रदीप चौधरी 1984 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे जिनका दरोगा रैंक से रिटायरमेंट हुआ। रविवार को हाफिजपुर थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर उन्हें ढोल नगाड़ों के साथ विदाई दी। इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं भी दी गई।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com




























