
महिला जैन श्रद्धालु से लूटपाट का भेद खोला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक महिला जैन श्रद्धालु से रविवार की भोर में हुई बैग झपटने की वारदात का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को नगर पालिका हापुड़ परिसर से धर दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लूट गया पूजा का सामान, पाजेब, ब्रेसलेट तथा घटना में प्रयोग प्रयुक्त बाइक तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी हापुड़ के तगासराय का हिमांशु तथा नवीकरीम का हर्षित है। पुलिस ने आरोपियों को उसे समय धर दबोचा जब वह लूट के माल को बेचने की फ्रॉक में थे। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि रविवार की भोर में वे बाइक पर शिकार की तलाश में निकले थे कि उनकी नजर कसेरठ बाजार क्षेत्र से गुजर रही एक महिला पर पड़ी और वे महिला से बैग छीन कर फरार हो गए।
बता दे कि रविवार की सुबह गोपीपुर की रेखा जैन दिगंबर जैन मंदिर से पूजा करके घर लौट रही थी की बाइक सवार दो बदमाश महिला से बैग झपटकर फरार हो गए। बैग में नगदी व चांदी का सामान था।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com




























