
मेरठ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया देहात थाने का निरीक्षण
हापुड़, सीमन/अमित कुमार,संजय कश्यप (ehapurnews.com): मेरठ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी बुधवार को जनपद हापुड़ के थाना देहात पहुंचे जहां उन्होंने थाने का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थाना देहात से पहले पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने पुलिस लाइन और थाना धौलाना का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने देहात थाने में मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण कर ग्राम प्रहरी से जानकारी ली। इसी के साथ सब इंस्पेक्टर कितने सतर्क हैं? विवेचनाओं की क्या स्थिति है? अभिलेख और असलहों का रखरखाव किस तरह किया जा रहा है? इन सभी का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज हो और जो अपराधी गतिविधि में लिप्त हैं उनकी धर पकड़ की जाए। विवेचना समय से हो। इस दौरान हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, क्षेत्राधिकारी हापुड़ वरुण मिश्रा आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
99 स्टोर से स्पोर्टस के चार जोड़ी जूते खरीदें 999/- रुपए में: 8191820867




























