
बेटी की बारात का इंतजार कर रहे पिता की बिगड़ी तबीयत, मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव मुरादपुर में अपनी बेटी की बारात का इंतजार कर रहे पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद पिता की मौत हो गई। ऐसे में खुशियां मातम में बदल गई। गमगीन माहौल में बेटी की विदाई हुई जिसमें सीमित लोग ही शामिल हुए।
आपको बता दें कि सिंभावली क्षेत्र के गांव मुरादपुर के इरशाद ने अपनी बेटी इरम परवीन का निकाह बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के पलवाड़ा गांव के जुबेर के साथ किया था। सोमवार को बेटी की बारात आनी थी। तभी 65 वर्ष वर्षीय इरशाद की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उनकी मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। दुल्हन के पिता की मौत की सूचना मिलने पर दूल्हे के स्वजन में भी मातम छा गया। सोमवार को ग्रामीण व रिश्तेदारों ने पहले गमगीन माहौल में पिता का दफीना किया जिसके बाद सीमित रिश्तेदारों के साथ गांव में बारात पहुंची और बेटी का निकाह किया। शाम करीब 6:00 बजे बेटी की विदाई हुई।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























