
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बछलौता में पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर ट्राली और ई-रिक्शा की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान ई-रिक्शा में सवार दो महिलाएं समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जांच जारी है।
गांव छपकौली निवासी ई-रिक्शा चालक मनोज अपने ही गांव की राजकुमारी व सविता को लेकर मंगलवार को घर लौट रहा था। गांव में स्थित पेट्रोल के पास पहुंचने पर सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली की ई-रिक्शा से भिड़ंत हो गई। इसमें राजकुमारी और सविता घायल हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
























