
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की बाइक गाय के बछड़े से टकरा गई। सड़क हादसे के दौरान दोनों श्रद्धालु सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान गौवंश भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मामला मंगलवार की रात का है जब दो श्रद्धालु बाइक पर सवार होकर गंगा स्नान के लिए तीर्थ नगरी जा रहे थे। जैसे वह सिंभावली क्षेत्र में पहुंचे तो अचानक सामने गाय का बछड़ा आ गया जिसे बचाने का बाइक सवार ने प्रयास किया लेकिन बाइक बछड़े से टकरा गई। सड़क हादसे के दौरान दोनों श्रद्धालु सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद दोनों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।
























