
गढ़ गंगा मेला में ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौराणिक तीर्थ स्थल गढ़मुक्तेश्वर के गढ़ गंगा मेला में कार्तिक पूर्णिमा स्नान हेतु पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु जनपद हापुड़ पुलिस व प्रशासन सुरक्षा के इंतजाम किए हैं और करीब 6 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में फैले मेला क्षेत्र पर पुलिस ड्रोन की मदद से नजर रखी है जिसके लिए मेला परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। मेला परिसर में पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्जय सिंह पुलिस बल के साथ निगरानी रखे हैं और ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। ड्रोन की मदद से गढ़ गंगा मेले के चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन नजर रखे हैं।
“अप्सरा यूनिसेक्स सलून एंड ब्राइडल हाउस” लेकर आए हैं ब्राइड व ग्रूम पैकेज आपके बजट में: 9557809786
























