
गढ़: अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट कार्तिक शहरी मेले में गढ़ पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। चौकी प्रभारी इन्द्रकान्त यादव ने अतिक्रमण देख नाराजगीजताई। मुख्य बाजार में अतिक्रमण पर पुलिस ने चाबुक लगाया। गंगा घाट को जानें वालें मुख्य रास्तों को को खाली कराया। इस दौरान अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा रहा। आपको बता दें कि अतिक्रमण की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। हादसे का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में गढ़ पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838




























