
संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्याएं
हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां आए हुए फरियाड़ियों की फरियाद को सुना और समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी स्थिति में फरियादियों को परेशान न किया जाए। शासन की मंशा के अनुरूप समस्या सुन उसका समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ सही निस्तारण किया जाए जिससे फरियादी को भटकना न पड़े। हापुड़ की पुरानी कलेक्ट्रेट में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान आए हुए फरियादियों की फरियाद को अधिकारियों ने सुना और शीघ्र से शीघ्र समस्या के समाधान पर जोर दिया। संपूर्ण समाधान दिवस प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय सोमवार को आयोजित किया जाता है। हापुड़ की पुरानी कलेक्ट्रेट में एसडीएम इला प्रकाश ने लोगों की समस्याएं सुनी। संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे अलीपुर मुगलपुर निवासी मुन्नू ने शिकायत देकर बताया कि उनसे एक व्यक्ति ने ₹40,000 हड़पे थे। उन्होंने कई बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। ना ही आरोपी ने उनके पैसे दिए। पुष्पेंद्र निवासी श्यामपुर जट्ट ने सरकारी चकरोड को कब्जा मुक्त करवाने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया। अधिकारियों ने शीघ्र से शीघ्र समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
फेस्टिव सीजन में रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बाजार से खरीदें लेटेस्ट कलेक्शन: 9927870069

























