
गढ़-गंगा मेला में चलेगी 50 अतिरिक्त बसें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला में श्रद्धालुओं की सहुलियत के लिए हापुड़ रोडवेज डिपो ने 50 अतिरिक्त बसें चलाने की घोषणा की है। जिनमें से 30 रोडवेज बसें दिल्ली से हापुड़ होते हुए गढ़मुक्तेश्वर तक चलेगी। इसके अतिरिक्त जरुरत पड़ने पर और बसों की व्यवस्था भी की जाएगी।
एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सहुलियत के लिए हापुड़ डिपो ने अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है जिस वजह से श्रद्धालुओं को बेहतर बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।
50 बसें हापुड़ डिपो गढ़मुक्तेश्वर मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए चलेगी। इसमें 30 नई दिल्ली से वाया हापुड़ होत हुए गढ़मुक्तेश्वर तक केलिए चलेगी। जबकि 20 बसें मोदीनगर से वाया हापुड़ होते हुए गढ़मुक्तेश्वर तक जाएंगी। अतिरिक्त बस सेवा चलने से श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।
आसान किस्तों पर खरीदें एलईडी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, माइक्रोवेव: 9536777474
























