
कार सवार के साथ मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर चौपला पर चार लोगों ने कार सवार युवक के साथ मार पिटाई की जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा के रहने वाले मारूफ ने बताया कि 18 अक्टूबर की सुबह वह अपने जीजा महबूब के साथ कार से घर का जरूरी सामान लेने के लिए कुचेसर चौपला पर आया था। पीछे से आए कार सवारों ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। उसके बाद वह बिरयानी खाने लगे। इसी बीच कुचेसर असर के रहने वाले अनिक, कमायुद्दीन, विशाल त्यागी, करण ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान वह घायल हो गया और धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
“मिठास द पेठा शॉप” आपके लिए लेकर आए हैं 25 से अधिक पेठे की वैरायटी: 9720932379, 9456458713























