
पिलखुवा: व्यापारियों के साथ पुलिस की बैठक
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा के प्रभारी ने पिलखुवा कोतवाली परिसर में व्यापारियों के साथ बैठक की। नए कोतवाल श्योपाल सिंह ने व्यापारियों के साथ बातचीत की और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में पुलिसकर्मियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक का आयोजन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संघ के तत्वाधान में हुआ। बैठक में व्यापारियों ने नए कोतवाली प्रभारी को शाल और मिष्ठान भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर जाम, अतिक्रमण, सर्दियों के मौसम में पुलिस गश्ती बढ़ाने आदि पर विचार विमर्श हुआ।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
























