
जमीन दिलाने का झांसा देकर हड़पे 31 लाख रुपए, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर निवासी युवक ने गढ़ निवासी व्यक्ति पर 1,800 वर्ग गज का प्लाट बेचने के नाम पर 31 लाख रूपए हड़पने का आरोप लगाया है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गढ़ के बक्सर निवासी दीपक सैनी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि करीब दो महीने पहले गढ़ निवासी संजय यादव से उनकी मुलाकात हुई थी। गांव में स्थित 1,800 वर्ग गज का प्लॉट अपना बताते हुए बेचने की बात की। प्लाट देखने के बाद सौदा 31 लाख रुपए में तय हुआ। उन्होंने 20 लाख रुपए अपने बैंक खाते से आरटीजीएस और एक लाख रुपए ऑनलाइन माध्यम से और 10 लाख रुपए नकद दे दिए लेकिन इसके बावजूद भी संजीव यादव ने बैनामा नहीं कराया। जानकारी करने पर पता चला कि इस प्लॉट को कई लोगों को दिखाकर आरोपी ने रुपए लिए हुए हैं। रुपए वापस मांगने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद पीड़ित ने एसपी हापुड़ को शिकायत पत्र दिया है। इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
























