
दंपति व भतीजे पर हमला करने के मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव वनखंडा में आरोपियों ने एक दंपति और उनके भतीजे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गांव वनखंडा की ममता ने बताया कि 20 अक्टूबर को उसके जेठ के लड़के सोनू का गांव के विशाल, सतवीर और सतपाल से विवाद हो गया था। विवाद की सूचना पर वह और उसका पति बबलू मौके पर पहुंचे। दोनों ने बीच बचाव कराने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों ने ईंटों से हमला कर दिया जिससे पीड़ित पति लहूलुहान हो गया। इसके अलावा आरोपियों ने पीड़िता को लात-घूंसों से पीटा। विवाद होता देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए विशाल, सतवीर व सतपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068




























