
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित हनुमान मंदिर के पीछे त्रिवेणीगंज से एक संदिग्ध ने गली में खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
विक्की कुमार निवासी मीनाक्षी रोड हापुड़ हलवाई का काम करते हैं। मामला बुधवार की सुबह का है जब वह अपना काम करने के लिए हापुड़ के त्रिवेणीगंज पहुंचे और उन्होंने गली में बाइक खड़ी कर दी। तभी मुंह पर कपड़ा लपेटे एक संदिग्ध त्रिवेणीगंज में दाखिल हुआ जिसने मास्टर की की मदद से बाइक का ताला खोला और मौका देखकर रफू चक्कर हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो कि अब वायरल हो रही है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
























