
23 अक्तूबर तक जिले को मिलेगी 24 घंटे बिजली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ दिवाली के अवसर पर जिले को अब 23 अक्तूबर तक निर्बाध 24 घंटे बिजली आपूर्ति मिलेगी। इन दिनों में बिजनेस प्लान या रिवैप योजना के तहत लाइन बदलने, मरम्मत संबंधी कार्य भी नहीं होंगे। सिर्फ आपात स्थिति में ही आपूर्ति काटी जाएगी। रात्रिचर गैंग समेत बिजलीघरों पर अतिरिक्त स्टाफ नियुक्त किया गया है। त्योहारी सीजन में बिजली की मांग 1400 मैगावाट तक पहुंचने की संभावना है। प्रकाश के त्योहार दिवाली पर शासन ने निर्वाध आपूर्ति के आदेश दिए हैं। जून, जुलाई में बिजली की डिमांड 1600 मैगावाट तक पहुंच जाती है, लेकिन इन दिनों तापमान में काफी गिरावट आई है। इसके कारण मांग एक हजार मैगावाट तक रह गई है, लेकिन दिवाली पर घर घर में लाइटें जलती हैं। इसके कारण बिजली की मांग एकाएक 50 फीसदी तक बढ़ गई है।
कंट्रोल रूम से जिले को 24 घंटे आपूर्ति का कोड मिल गया है, जो शुक्रवार से प्रभावी हो गया है। भैयादूज तक (23 अक्तूबर) तक बिजली नहीं काटी जाएगी। जिलेभर के समस्त 52 उपकेंद्रों के अभियंता और एसडीओ को इस संबंध कड़े निर्देश दिए गए हैं। वहीं, ट्रांसफार्मर अवर में और लाइनों की निगरानी के लिए अलग से टीमें गठित की गई हैं।
24 घंटे खुला रहेगा नियंत्रण कक्ष
बिजली सप्लाई से संबंधित परेशानी न हो, इसके लिए 24 घंटे नियंत्रण कच खुला रहेगा। उपभोक्ता 1912 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही अधिशासी अभियंता गढ़ डिवीजन के लिए के 9193319860, हापुड़ डिवीजन लिए 9193319901, पिलखुवा डिवीजन के लिए 9193319810 नंबर पर शिकायत की जा सकेगी।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

























