
पिलखुवा: दफ्तर से गाड़ी व सामान चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नौरंगपुरी स्थित गांधी साक्षरता मिशन के कार्यालय से चोरों ने लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। मिशन संचालक अतुल कुमार गुप्ता और अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि उनका कार्यालय भोलापुरी रोड पर है। रविवार की रात चोर कार्यालय का ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुए और एक वेगनआर गाड़ी, लैपटॉप, तीन एलईडी, तीन डेस्कटॉप, कंप्यूटर का सामान, यूपीएस, बैट्री आदि सामान चुरा लिया और फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि मामले का पर्दाफाश करने के लिए टीम गठित की गई है।
हापुड़: Raymond के लिए पक्का बाग स्थित The Raymond Shop पहुंचे: 9149331926
























