
फाइल फोटो
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ की अगुवाई में मां चंडी जी पालकी शोभा 22 सितम्बर से एक अक्टूबर तक प्रतिदिन भोर में हापुड़ नगर के विभिन्न मौहल्लों का भ्रमण करेगी। समिति ने शोभा यात्रा का कलैंडर जारी कर दिया है। मां चंडी जी पालकी जिस भी द्वार के आगे से गुजरती है, भक्तजन फल, फूल, मिठाई, चुनरी तथा श्रृंगार सामग्री से मां चंडी के स्वरुप की पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त करते है।
समिति ने बताया कि एक अक्टूबर की शाम को फ्रीगंज रोड के श्री नवदुर्गा मंदिर से श्री चंडी धाम तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com

























