
पूर्व सैनिकों ने की सांसद विटारियो फर्नांडीज से मुलाकात
हापुड़, सीमन/अमित कुमार(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पूर्व सैनिक प्रतिनिधि मंडल द्वारा भारतीय पूव॔ सैनिक संघ उ प्र के संयुक्त सचिव वारंट आफिसर मनबीर सिंह के नेतृत्व में दिल्ली में रक्षा समिति के सदस्य व गोवा दक्षिण से सांसद विटारियो फर्नांडीज से दिल्ली में वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी में मुलाकात कर हापुड़ के पूर्व सैनिकों की चिकित्सा सम्बंधि मुख्य समस्या ई सी एच एस पोलीक्लीनिक की स्थापना के विषय में अवगत कराकर अनुरोध किया कि वह यह विषय रक्षा समिति की मीटिंग में उठायें। साथ ही सांसद को जनपद के वीर बलिदानियो को सर्मपित स्मारिका शहीद शौर्यगाथा की प्रति भी भेंट की।
वारंट आफिसर मनबीर सिंह ने बताया कि जनपद हापुड़ में लगभग छ: हजार पूव॔ सैनिक व उनके परिवार निवास करते हैं। परंतु जनपद में ई सी एच एस की पोलिक्लीनिक न होने के कारण उन्हें साठ किलोमीटर दूर मेरठ जाना पड़ता है जिससे उन्हें शारीरिक, मानसिक परेशानी के साथ ही आर्थिक नुकसान होता है, जबकि पास ही नोएडा में चार व मेरठ में दो पोलिक्लीनिक है। जनपद हापुड़ में पोलिक्लीनिक की स्थापना न होना पूव॔ सैनिकों के साथ अन्याय है।
सांसद द्वारा आश्वासन देते हुए कहा कि हापुड़ के पूर्व सैनिकों की मांग जायज है। वह पोलिक्लीनिक स्थापना के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर मेजर हिमांशु (अ०प्रा०) वारंट आफिसर चौधरी मनबीर सिंह, जिलाध्यक्ष पूव॔ सैनिक संघ कैप्टन राजेश चौधरी, जिलाध्यक्ष ए ई डी सी हवलदार शाहिद अली, मीडिया प्रभारी वेटरन आदिल चौधरी उपस्थित रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
























