
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में गुरुवार को आनंद विहार में M & M Protec के 4th टावर का शुभारंभ हुआ जिसका शुभारंभ हाऊसिंग प्रोजेक्ट के चारों डायरेक्टर, अभिषेक गोयल भट्टे वाले, चेतन प्रकाश गोयल, कमल चौधरी और राजेन्द्र मलिक ने संयुक्त रूप से पूजा कर पूर्ण विधि विधान से किया। हाऊसिंग प्रोजेक्ट के डायरेक्टरों अभिषेक गोयल भट्टे वालो ने बताया हैं कि लोगों को मिलने वाले आलीशान फ्लैट का काम अब अपने अगले पायदान की ओर आगे बढ़ चुका हैं। उन्होंने बताया हैं कि लोगों काम बेहद ही तेज गति से दिन रात किया जा रहा हैं।
अगले तीन साल में फ्लैट मालिकों को पजेशन दिया जाना हैं। उसके लिए श्रमिकों द्वारा कार्य करने की गति को बढ़ा दिया गया हैं। अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि फ्लैट में रहने वाले लोगों को अब ज्यादा समय प्रतीक्षा करने की जरूरत नहीं हैं। क्योंकि M & M protec अब बहुत जल्द उनके सपनों के घर की चाबी जल्द उन्हें सुपुर्द करेगा। उन्होंने कहा हैं कि हाऊसिंग अपार्टमेंट बनते ही ग्राउंड फ्लोर पर फ्लैट में रहने वाले लोगों के लिए उनकी दैनिक जरूरत की चीजें भी उन्हें यही D मार्ट में उपलब्ध हो सकेगी। जिसकी कवायद भी शुरू हो चुकी हैं। D मार्ट के शुरू होने से लोगों को अब अपनी दैनिक जरूरत की वस्तुओं को खरीदने के लिए शहर में दूर चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। डायरेक्टर अभिषेक गोयल ने बताया हैं कि लोगों की सभी जरूरत को देखते हुए हाऊसिंग अपार्टमेंट का निर्माण किया जा रहा हैं। अच्छा वातावरण, स्वच्छ हवा और पानी की व्यवस्था भी M & M Protec की टीम के लोगों द्वारा लगातार बनाई जा रही हैं। इसके लिए रोज डायरेक्टरों द्वारा मीटिंग की जा रही हैं। फ्लैटों में 24 घंटे बिजली पहुंचती रहे, इसके लिए PVVNL (पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) के अधिकारियों से बातचीत चल रही हैं।























