
फोटो: निकुंज बंसल (बाएं) व केशव गर्ग (दाएं)
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित एसबीएम के पूर्व छात्र केशव गर्ग व निकुंज बंसल ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। केशव गर्ग और निकुंज बंसल को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है जिन्होंने परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए कड़ी मेहनत की है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
























