
जिलाधिकारी ने छात्रों को पौधे वितरित किए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एसएसवी इंटर कालेज में रविवार की सुबह एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि तेजी से बदल रहे जलवायु परिवर्तन के लिए पर्यावरण संरक्षण जरुरी है। सभी छात्र-छात्राएं एक पेड़ मां के नाम अभियान में शामिल होकर पौधारोपण करें और उसका संरक्षण करें। पर्यावरण संरक्षण के लिए छात्र यह लक्ष्य तय करें कि वह एक अन्य को पौधारोपण के लिए प्रेरित करेंगे। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को पौधे भी वितरित किए। इस अवसर पर सीडीओ हिमांशु गौतम भी उपस्थित थे।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
























