नगर पालिका हापुड द्वारा लगाए जा रहे टैक्स से व्यापारी खफा

0
89









नगर पालिका हापुड द्वारा लगाए जा रहे टैक्स से व्यापारी खफा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):नगर पालिका परिषद हापुड द्वारा जलकर व गृहकर में की जा रही भारी वृध्दि पर संयुक्त हापुड उद्योग व्यापार मंडल हापुड ने असन्तोष जताते हुए तुरन्त प्रक्रिया को रोकने और जन हित मे निर्णय लेने की मांग की है,साथ ही चेतावनी दी है कि यदि पालिका ने हठधर्मिता नही छोडी तो संगठन आंदोलन चलाएगा।हापुड संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल व महामंत्री संजय अग्रवाल ने पालिका के अधिशासी अधिकारी को शनिवार को एक ज्ञापन देकर मांग की कि
28जून 2024 के उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के विपरीत नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा वाटर टैक्स 7.50%के स्थान पर 10%लिया जाना व गैरआवासिय कर को 2 गुना के स्थान पर चार गुना से अधिक वसूल किए जाने का संगठन विरोध करता है और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हापुड़ को बोर्ड मीटिंग बुला कर कम करने चाहिए।

एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here