योग के साथ-साथ आयुर्वेद आहार पर भी दिया ज़ोर

0
39









हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com):अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोहिया पार्क में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण, आरोग्यम वैलनेस, वैद्य धनीराम शर्मा वैलनेस सेंटर, टीकाराम नेचुरल के संयुक्त तत्वाधान में योग कराया गया जिसमे बच्चो के द्वारा बहुत ही सुन्दर योग की प्रस्तुति दी गई। साथ ही डॉ नितिन गौड़ वीसी एच पी डी ए वीसी ने बताया कि योग के द्वारा शरीर और मन दोनों मे उत्पन्न हुऐ रोगों की चिकित्सा होती है: स्लिप डिस्क, पेट के विकार मन के विकार आदि रोगों में भी योग एक औषधि की तरह कार्य करता है। डॉ. आशुतोष एवं डॉ सनत के कहा कि योग संस्कृति स्वस्थ और संस्कार है। आयु को बढ़ाने मे योग का बहुत महत्व है और डॉ करुण शर्मा के द्वारा बताया गया कि “योग कर्मशू कौशलम ” अर्थात योग कर्मो मे कुशल है। योग कर्म से मन की वृतियों को भी कंट्रोल किया जा सकता है। अत: नियम से रोज़ योग को करना चाहिए। टीकाराम नेचुरलस के एम डी रजत सिंघल के द्वारा सभी लोगो को आयुर्वेदिक उपहार भी दिए गए। साथ ही एचपीडीए सचिव डॉ डीके वशिष्ठ, हेमा, जिज्ञासा श्रुति प्रिया नंदीका तान्या सोनम, सुनील जैन, नरेश जिंदल, ओम, विनय आदि लोग उपस्थित रहे।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here