
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़-मोदीनगर मार्ग का जल्द ही चौड़ीकरण होगा। इस कार्य में करीब 24 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मार्ग के बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसी के साथ 20 से अधिक गांव के लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा। इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। हापुड़ सदर विधायक ने चौड़ीकरण का प्रस्ताव दिया है जिसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद ही निर्माण शुरू होगा।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
