युवती की हत्या का प्रयास करने का मामला: दो बार की प्रेमिका को मारने की कोशिश

0
176









युवती की हत्या का प्रयास करने का मामला: दो बार की प्रेमिका को मारने की कोशिश

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने युवती के सिर पर पत्थर से हमला कर हत्या का प्रयास करने के मामले में फौजी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह हत्या के लिए युवती को गुवाहाटी से लाया था जो कि युवती की हत्या करने के लिए दो दिनों से दो बार प्रयास कर चुका था। इसके लिए उसने गजरौला में गढ़ क्षेत्र में हत्या का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सका। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि मेघालय के जिला तुरा के एक स्थान की रहने वाली युवती असम में गुवाहाटी के अस्पताल में नर्सिंग का कार्य करती थी। करीब आठ साल पहले वह अपने दादा से मिलने जम्मू गई थी। इस दौरान चुनावी ड्यूटी में लगे बीएसएफ के जवान से उसकी मुलाकात हुई जिसने अपना नाम पता बिजनौर के थाना हेमपुर के देहली गुजर गांव का रहने वाला भूपेंद्र सिंह बताया। दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी और अक्टूबर 2024 में युवती से मिलने गुवाहाटी पहुंचा और खुद को अविवाहित बताते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। उसके बाद शादी का झांसा देखकर अलग-अलग स्थान पर शारीरिक संबंध बनाएं। इसी बीच पीड़िता गर्भवती हो गई जो फिलहाल तीन महीने के गर्व से है। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी उसे मौत के घाट उतारने उसकी हत्या करने के लिए ट्रेन के माध्यम से गजरौला लेकर आया। यहां वह दो दिनों तक उसको अलग-अलग होटल में रखकर दुष्कर्म करता रहा। आरोपी ने पीड़िता को बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। सच्चाई सुनकर पीड़िता ने इसे धोखाधड़ी बताया और युवक की पिटाई की जिसके बाद वह आगबबूला हो गया और दो बार हत्या का प्रयास किया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here