चक्रसेन बाबूगढ़ की कालोनी नगर पंचायत में शामिल करो

0
1272









चक्रसेन बाबूगढ़ की कालोनी नगर पंचायत में शामिल करो

हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): चक्रसेन बाबूगढ़ के सैकड़ों नागरिकों ने शुक्रवार को कलैक्ट्रेट पर एक ज्ञापन देकर गांव चक्रसेन बाबूगढ़ की संस्कार कालोनी, फौजी कालोनी, भोपाल कालोनी, विमला विहार कालोनी तथा बछलौता रोड कालोनी को नगर पंचायत बाबूगढ़ में शामिल करने की मांग की।

उक्त कालोनियों के नीरज, मोंटी, सतनाम, शेरपाल, प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, रणवीर, संजय त्यागी आदि ने बताया कि उक्त कालोनियों की बुरी तरह दुर्दशा है और विकास न होने से नागरिक नारकीय जीवन जी रहे है। नगर पंचायत बाबूगढ़ के अफसर कहते है कि उक्त कालोनी नगर पंचायत सीमा के अंतर्गत नहीं आते है जिस कारण पंचायत द्वारा कोई कार्य कराया जाना सम्भव नहीं है।

 नागरिकों की मांग है कि उक्त सभी कालोनी को नगर पंचायत बाबूगढ़ में शामिल करके जन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और विकास कार्य कराए जाए।

सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here