
बदनोली में दो लोगों को मिलेगा पीएम आवास योजना का मकान
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण एवं खंड विकास अधिकारी हापुड़ ने सोमवार को ग्राम बदनौली में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र लाभार्थियों के चयन हेतु सर्वे किया। सर्वे के दौरान ग्राम बदनौली में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत दो लाभार्थी पात्र पाए गए जिनका परियोजना निदेशक द्वारा मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कराया गया।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























