हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के अंतर्गत स्थित उपेड़ा पेट्रोल पम्प के पीछे प्लाईवुड की एक फैक्टरी पर जीएसटी विभाग की टीम ने शनिवार को छापामार कार्रवाई की। जीएसटी की टीम की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। लग्जरी गाड़ियों में सवार 25 अधिकारियों की टीम शनिवार की सुबह जब प्लाईवुड फैक्ट्री पर पहुंची तो टीम ने लैपटॉप, मोबाइल, दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया। प्लाईवुड फैक्ट्री हापुड़ के भाजपा नेता की बताई जा रही है। करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की संभावना के मद्देनजर जीएसटी की टीम ने यह छापामार कार्रवाई की है।
शनिवार को उपेड़ा स्थित पेट्रोल पंप के पीछे प्लाईवुड की फैक्ट्री पर कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे जीएसटी विभाग के दो दर्जन से अधिक अफसरों ने छापा मारा। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि टीम को कई इनपुट मिले हैं जिसके बाद उसने फैक्ट्री का सर्वे कर शनिवार को छापा मार कार्रवाई की। फिलहाल टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है। बाहर पुलिस बल तैनात है। फैक्ट्री पर भाजपा नेताओं का जमघट लगा है।
गाजियाबाद की एसआईबी के उपायुक्त बीके दीपांकर के नेतृत्व में गाज़ियाबाद तथा हापुड़ की संयुक्त टीम ने छापा मारा। हापुड़ के सहायक आयुक्त समेत 25 अधिकारियों टीम में शामिल है।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731
