Tuesday, February 11, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़एनसीसी एवं स्कूल के बच्चों ने मतदान रैली निकालकर लोगों को किया...

एनसीसी एवं स्कूल के बच्चों ने मतदान रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक









एनसीसी एवं स्कूल के बच्चों ने मतदान रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट हापुड़ से राष्ट्रीय मतदाता दिवस जागरूकता रैली निकालते हुए जिला प्रशासन द्वारा एस0एस0वी0 (पीजी) कॉलेज हापुड़ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम एवं अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार ने रेलवे रोड पार्क से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली शहर के मुख्य चौराहे से होते हुए एस एस वी डिग्री कॉलेज में आकर समाप्त हुई। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मतदाता शपथ “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 में जिन छात्र-छात्राओं , युवकों–युवतियों की उम्र 18 साल पूरी हो गई वह सभी फार्म 6 भरकर मतदाता बनें और जो भी मतदाता हैं वे सभी आगामी सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करके जागरूक मतदाता होने का गौरव प्राप्त करें । लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मतदान प्रतिशत बढ़ने से ही सर्वश्रेष्ठ लोकतांत्रिक सरकार के गठन में मतदाताओं की भूमिका सराहनीय रहती है। इस मौके पर उन्होंने के द्वारा नवीनतम मतदाता को मतदाता पहचान पत्र दिया गया तथा वरिष्ठ मतदाताओं का सोल उड़ा कर सम्मानित किया गया l विधानसभा निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
अपर जिलाधिकारी ने सभी को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपने अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए सभी को वोटर बनने और मतदान करने के लिए प्रेरित करने की सलाह दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण 2025 कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, चित्रकला स्लोगन एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का समापन अधिकारियों, प्रधानाध्यापक, छात्र- छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय गान गाकर किया गया l
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अंकित वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार, विभिन्न कॉलेजों के प्रधानाध्यापक, छात्र-छात्राएं, एनसीसी एवं स्काउट के बच्चे तथा शिक्षक , शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!