राधा-राधा के स्मरण से भक्त हुए सरोवार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मिठाई की गुणवत्ता बनाए रखने में सदैव अग्रणी रहने वाले हापुड़ के मेरठ स्वीट्स वालों के आवास पर श्री राधाकृष्ण की भक्ति से ओतप्रोत भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन में मेरठ स्वीट्स के नाम से मिठाईयों के कारोबारी रवि अग्रवाल व अजय अग्रवाल के परिवार के साथ-साथ अन्य भाइयों का परिवार, निकट के रिश्तेदार, मित्र, पड़ोसी आदि शामिल हुए और संकीर्तन का आनंद लिया।
हापुड़ के प्रमुख भजन गायक दयानंद प्रजापति तथा उसके साथियों ने श्री राधाकृष्ण की भक्ति से ओतप्रोत ऐसे भजनों की प्रस्तुति दी कि भक्तजन भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे। भजन गायक भजनों के माध्यम से भक्तजनों को ब्रज के कोने-कोने तक ले गए। राधा-राधा की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और भक्तों ने श्री राधा कृष्ण के प्रति अपनी अटूट आस्था का परिचय दिया। संकीर्तन के समापन पर महाआरती का आयोजन किया जिसमें भक्तजनों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065