जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में पहला अंतरराष्ट्रीय मेडिटेशन दिवस मनाया गया
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में द योगा फेडरेशन ऑफ़ इंडिया और योगासन भारत एलाइंस संगठन, जिला हापुड़ के सहयोग से पहला अंतरराष्ट्रीय मेडिटेशन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को मेडिटेशन के महत्व और उसके फायदों के बारे में बताया गया।कार्यक्रम में डॉ आयुष सिंघल, प्रेसिडेंट योगासन भारत एलाइंस संगठन, वाइस प्रेसिडेंट सुमित शर्मा, जनरल सेक्रेटरी प्रीति वर्मा, और विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक उपस्थित रहे।
जनरल सेक्रेटरी प्रीति वर्मा और वाइस प्रेसिडेंट सुमित शर्मा ने विद्यार्थियों को मेडिटेशन का सुखद अनुभव कराया और उसके फायदों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह पहला इंटरनेशनल मेडिटेशन डे का आयोजन मेडिटेशन को बढ़ावा देने और स्वस्थ रहने की ओर पहला कदम है।
इस अवसर पर डॉ आयुष सिंघल ने वाइस प्रेसिडेंट सुमित शर्मा और जनरल सेक्रेटरी प्रीति वर्मा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR