गुलजार सलावत को मिली भाकियू बाबा के मंडल पद की जिम्मेदारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ़ बबलू व युवा विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान वाहिद द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि संगठन के प्रति लगन और मेहनत से कार्य करें। वह संगठन को अधिक से अधिक बढ़ावा दे। इस अवसर पर गुलजार सलावत को मंडल में जिम्मेदारी सौंपी गई। इस शुभ अवसर पर हापुड़ राष्ट्रीय कार्यालय पर गुलजार सलावत ने कहा कि वह पिछले दो वर्षों से संगठनों में कार्य कर रहे हैं। वह उनके साथ जितने भी पदाधिकारी हैं 15 दिन के अंदर-अंदर सभी को भारतीय किसान बाबा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। वह भारतीय किसान यूनियन बाबा के सिद्धांतों व मूल रूपों को जन-जन व्यक्तियों तक पहुंचेंगे। इस अवसर पर नितिन जाटव, नदीम जाटव, आर्यन त्यागी, प्रदीप शर्मा, अंकित सिंगल, पप्पू, रोहतास, सद्दाम, रिजवान चौधरी, गुलजार सलावत आदि लोग उपस्थित रहे।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181