
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के अल्लाहबख्शपुर में स्थित टोल प्लाजा पर बीती रात वाहनों का दबाव बढ़ने से करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वाहनों की रफ्तार थम गई और सड़क पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। इसके बाद लोगों ने कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि फास्टैग की सुविधा होने के बावजूद भी इस तरह कतार में लगना पड़ रहा है।
मामला रविवार की रात का है जब मुरादाबाद से हापुड़ जाने वाले रास्ते पर गढ़ टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। डेढ़ किलोमीटर की दूरी को तय करने में वाहन चालकों को करीब आधा घंटा लग गया। पहले आने को लेकर वाहन चालकों में नोकझोंक भी हुई। रविवार की रात को वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण टोल पर जाम लगा।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
























