चुनाव में जीत पर हापुड में भाजपाई खुश
हापुड सीमन (ehapurnews.com):महाराष्ट्र विधान सभा एवं उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत की खुशी में रविवार को हापुड विधान क्षेत्र के दफ्तर पर खुशी मनाई गई और भाजपा विधायक विजयपाल आढती ने कार्यकर्ता बंधुओ को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और कहा कि जनता ने विकास व एक है तो सेफ है ,को स्वीकार किया है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851